वाराणसी
बेनियाबाग पार्क में 10 दिवसीय शिल्प बाजार का राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ
गांधी शिल्प बाजार में 150 स्टॉलों पर खरीदारी का अवसर
वाराणसी। पूर्वांचल निर्यातक संघ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ शनिवार को राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया। यह आयोजन बनारस के बेनियाबाग पार्क में हुआ, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक के विभिन्न प्रांतों के 150 स्टॉल लगाए गए हैं।
बाजार में ग्राहकों को बनारसी साड़ी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूता-चप्पल, कंबल-रजाई, कपड़े, सूटकेस, अचार-मुरब्बा, दरी और कालीन जैसी विविध वस्तुएं मिल रही हैं। पहले दिन ही इन स्टॉलों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली।
मेयर अशोक तिवारी ने बाजार में आए हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया और उनके काम की सराहना की। यह शिल्प बाजार स्थानीय शिल्पियों और व्यापारियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो रहा है।