अपराध
बुलेट गाड़ी सवार दो युवकों को मनबढ़ो ने मारपीट कर दिया घायल
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी । लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में रविवार को सायं छः बजे बुलेट गाड़ी सवार दो युवक अस्सी से अपने गांव भरथरा आ रहे थे। बताया जाता है कि गांव में दलित बस्ती के पास जैसे पहुंचे और हार्न बजाया सड़क पर शराब के नशे में खड़े कुछ युवक बुलेट गाड़ी सवार दोनों युवक से झगड़ा किये इसके बाद मनबढ़ युवकों राड और लाठी से पिटाई करने के बाद बुलेट गाड़ी को राड से पीटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रथम पक्ष घायल इन्द्रजीत सिंह 35वर्ष , रामविलास यादव 32 वर्ष ने थाने पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर दिया। वही दूसरे पक्ष के सुनील कुमार 17 वर्ष भी घायल हो गये हैं। पुलिस ने तीनों घायलों का एक निजी अस्पताल में सर में लगी चोट का इलाज कराया। दोनों पक्ष एक ही गांव के निवासी हैं। दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर दे दी गई है।
