गाजीपुर
बुढ़वा बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू, श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील

सेवराई (गाजीपुर)। गहमर सिवान स्थित खुदरा मड़कड़ा गंगा घाट पर प्रसिद्ध बुढ़वा बाबा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य लोगों के सहयोग से शुरू हो गया है। मान्यता है कि बुढ़वा बाबा की कृपा से इस घाट पर आज तक कोई दुर्घटना नहीं हुई। कहा जाता है कि पुराने समय में बुढ़वा बाबा मलाह जाति से थे और गंगा घाट किनारे रैन बसेरा बनाकर रहते थे। उस समय जब गंगा उफान पर थी, कुछ लोग अपने पशुओं के साथ गंगा पार कर रहे थे, लेकिन तेज बहाव के चलते मझधार में फंस गए। उनकी चीख पुकार सुनकर बुढ़वा बाबा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कई लोगों को बचाया और अंततः स्वयं गंगा में समाहित हो गए। उनकी वीरगति के बाद से ही घाट पर उनकी पूजा शुरू हुई और आज भी श्रद्धालुओं की अटूट आस्था बनी हुई है।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि मड़कड़ा गहमर लिंक रोड से बुढ़वा बाबा मंदिर तक चकरोड बना हुआ है, लेकिन दबंगों के कब्जे के कारण उसका निर्माण कार्य रुका हुआ है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचकर चकरोड को मुक्त कराएं, ताकि मंदिर तक आने जाने का मार्ग सुगम हो सके और जीर्णोद्धार कार्य बिना बाधा पूरा किया जा सके।