Connect with us

वाराणसी

बी एच यू के कार्डियोथोरेसिक विभाग की नई पारी की शुरुआत

Published

on

कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू का शताब्दी सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में स्थानांतरण

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पूर्वांचल के हृदय रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा। बी एस यू के सर सुंदरलाल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी श्रेणी मे आने वाले कार्डियोथोरेसिक एवम वैस्कुलर सर्जरी विभाग ने शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बिल्डिंग में अपने नई ऑपरेशन थिएटर एव आई सी यू का भव्य उद्घाटन किया। संपूर्ण समारोह की मेज़बानी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो संजय कुमार द्वारा की गई। इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रो एस के सिंह , सर सुंदरलाल अस्पताल के चिक्तिसा अधीक्षक कार्यालय से डॉक्टर रश्मि रंजन श्रीवास्तव एवं प्रॉक्टर ऑफिस से डाक्टर ललित अग्रवाल की उपस्थिति में कार्डियोथोरेसिक विभाग के डिस्टिंग्यूश प्रोफेसर पद्मश्री डॉ टी के लाहिरी एवम बी एच यू के रेक्टर प्रो वी के शुक्ला ने फीता काट कर किया। विभाग के विभागध्यक्ष प्रो संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके अथक प्रयासों और प्रशासन की मदद से आधुनिक उपकरण युक्त ३ ओ टी एवम ३१ बेड का आई सी यू तैयार हुआ है। कार्डिथोरेसिक सर्जरी विभाग की स्थापना 1970 के दशक में सर सुंदरलाल अस्पताल के परिसर में स्थापित हुआ था और जून 2023 तक ऑपरेशन एवम आई सी यू की व्यवस्था १ ऑपरेशन थिएटर और ६ आई सी यू बेड तक सीमित सुविधा के साथ चलता रहा था। शताब्दी सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओ टी एवम आई सी यू का स्थानांतरण एक ऐतिहासिक फैसला है क्यू कि सीएसएसबी बिल्डिंग को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्साओ को मद्देनजर रखते हुए बनाई गई है। डॉ संजय कुमार के अनुसार पहले की अपेक्षा मरीजों को ऑपरेशन की डेट अब लंबी नही मिलेगी। बेड के लिए मरीज को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वो और उनके विभाग के ६ अन्य सर्जन पूर्ण रूप से मरीजों के लिए समर्पित रहेगा। नए परिसर में कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के सभी सदस्य पूर्ण उत्साह के साथ काम का प्रारंभ कर चुके हैं और प्रशासन के मदद के साथ नई ऊंचाइयो को छुने के लिए तत्पर हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page