वाराणसी
बी०एल० डब्ल्यू० में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके लाखों रुपये हड़पने के मामले में वांछित अभियुक्त मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी। वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-326/2023 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना मण्डुवाडीह से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अवधेश यादव पुत्र स्व० श्रीकान्त निवासी मलव हरिसेनपुर थाना नगरा जनपद बलिया व इन्द्रजीत यादव पुत्र स्व0 श्रीकान्त निवासी मलव हरिसेनपुर थाना नगर जनपद बलिया को आज बिहार कालोनी यादव बस्ती रेलवे लाईन के किनारे मण्डुवाडीह वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना वादी मुकदमा कमल कुमार तिवारी पुत्र स्व० पारसनाथ तिवारी निवासी-8/162 आर- 15 राजेन्द्र विहार कालोनी सुंदरपुर थाना मंडुवाडीह जनपद वाराणसी से विपक्षीगण अवधेश यादव व इन्द्रजीत यादव के द्वारा जो स्वयं को बी.एल.डब्लू. का कर्मचारी बताये और वादी से बोले कि हम लोग पाँच लोगो की नौकरी बी.एल.डब्लू मे लगवा सकते है, प्रत्येक व्यक्ति का 15 लाख रुपया लगेगा, मगर पाँच लोग हमे इकठ्ठा चाहिये। विपक्षीगण की बातो पर विश्वास करके वादी मुकदमा, तौशाद अहमद व अन्य लोगों ने अपने पुत्र व पुत्री के लिए रुपये कई भागो मे दिये, जिसके पश्चात इन दोनो भाईयो द्वारा कूटरचना कर फर्जी एप्वाइन्टमेंट लेटर देकर रुपया गबन कर लिया गया है, उक्त संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मंडुवाडीह मे मु0अ0सं0-326/23 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 सुमित पाण्डेय द्वारा संपादित की जा रही है।