Connect with us

वाराणसी

बीएलडब्लू मेन गेट एक महीने के लिए बंद, इस वजह से लिया गया फैसला

Published

on

कहां से होगी आवाजाही ?

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) का गेट नंबर-1 एक महीने के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुरोध पर लिया गया है। गेट के सामने सड़क चौड़ीकरण और ड्रेन डक्ट निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने बरेका से यह अनुमति मांगी थी, जिसे मंज़ूरी दे दी गई है।

जाम की समस्या से मिलेगी राहत
पीडब्ल्यूडी विभाग लहरतारा-बरेका-रविन्द्रपुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में बरेका गेट नंबर-1 के सामने ड्रेन डक्ट का निर्माण हो रहा है, जिससे वहां रोजाना जाम की स्थिति बन रही थी। इस समस्या से निपटने और कार्य में तेजी लाने के लिए पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर ने बरेका से गेट को अस्थायी रूप से बंद करने का अनुरोध किया था।

कहां से होगी आवाजाही ?
बरेका के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गेट नंबर-1 बंद होने के दौरान कर्मचारी और स्थानीय निवासी एफसीआई गेट, कंदवा गेट, जलालीपट्टी गेट, पहाड़ी गेट और नाथुपुर गेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मार्ग बंद की सूचना के लिए बोर्ड लगेगा
पीडब्ल्यूडी को गेट नंबर-1 के सामने ककरमत्ता रोड पर सूचना बोर्ड लगाने की अनुमति दी गई है, जिसमें मार्ग बंद होने की सूचना अंकित होगी। साथ ही, वीआईपी मूवमेंट की स्थिति में पीडब्ल्यूडी तत्काल सड़क को समतल कर गेट खोलने की व्यवस्था करेगा। यह व्यवस्था शनिवार से प्रभावी हो गई है और अगले एक महीने तक लागू रहेगी। सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की देरी न हो, इसके लिए पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

वहीं रविवार को यह व्यवस्था लागू होने के पश्चात क्षेत्र के आसपास के मार्गो पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही। गलत साइड से आने के कारण लोगों को जाम की समस्याओं से दो-चार होना पड़ा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa