Connect with us

वाराणसी

बीएचयू में एक्सपायर्ड हैंडवॉश हटाए गए, प्रशासन ने दी सफाई

Published

on

वाराणसी। बीएचयू के इमरजेंसी अस्पताल में इमरजेंसी ओटी समेत अन्य वार्डों में एक्सपायर्ड हैंडवॉश के उपयोग का मामला सामने आया है। जांच के बाद अस्पताल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी वार्डों से एक्सपायर्ड स्क्रब हटवा दिए और उनकी जगह नए हैंडवॉश रखवाए गए। यहां तक कि हटाए गए हैंडवॉश पर लगे स्टीकर और पाइप भी हटवाए गए हैं।

प्रशासन का जवाब: नहीं किया जा रहा था एक्सपायर्ड हैंडवॉश का उपयोग

अस्पताल प्रशासन ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है कि अस्पताल में ‘बैकटोस्कब’ नामक हैंडस्क्रब का प्रयोग किया जा रहा है, जिसकी वैधता दिसंबर 2024 तक है। जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से जारी बयान में यह भी कहा गया कि जिस हैंडवॉश को एक्सपायर्ड बताया जा रहा है, वह वास्तव में अस्पताल का नहीं है। प्रशासन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिर क्यों हटाए गए एक्सपायर्ड हैंडवॉश?

हालांकि, सवाल यह उठता है कि अगर एक्सपायर्ड हैंडवॉश का उपयोग अस्पताल में नहीं हो रहा था, तो उन्हें वार्डों से हटाने की आवश्यकता क्यों पड़ी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa