वायरल
बिहार में मुठभेड़ : बैंक लुटेरा अजय राय मारा गया

एसटीएफ की बड़ी काररवाई
पटना। बिहार एसटीएफ और बदमाशों के बीच शुक्रवार की रात हुई एक मुठभेड़ में कुख्यात बैंक लुटेरा अजय राय मारा गया। वह अपने साथियों के साथ एक मकान में छिपा हुआ था और नाम बदलकर रह रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगी और उसे पकड़ने के लिए रात के समय एक योजना बनाई। जब पुलिस ने घर को घेरा और उसे सरेंडर करने को कहा तो अजय राय और उसके साथी पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस ने जवाबी काररवाई की और अजय राय मारा गया।अजय राय का अपराधिक इतिहास काफी लंबा था। वह छपरा में बैंक लूट कांड में शामिल था और पहले सोना लूट मामले में भी उसका नाम आया था। उसके खिलाफ कई थानों में मारपीट और लूट के केस दर्ज थे।
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि वह 7-8 बड़े बैंकों में डकैती के मामलों में आरोपी था और उसके खिलाफ हरियाणा में भी लूट का केस दर्ज था। अजय राय ने तीन साल पहले अपना गैंग बनाया था और वह बिहार के कुख्यात अपराधियों में शामिल था।