वाराणसी
“बिहार की जनता ने नकारा महागठबंधन का झूठ” : पिंडरा विधायक
वाराणसी। बिहार चुनाव परिणामों में एनडीए की ऐतिहासिक बढ़त दर्ज होने के बाद पिंडरा विधानसभा स्थित भाजपा कार्यालय में जोरदार उत्सव मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की तथा विधायक डॉ. अवधेश सिंह को जीत की बधाई दी। पूरे परिसर में “एनडीए विजय” के नारों से उत्साह का माहौल बना रहा।
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने राहुल गांधी के प्रपंच और महागठबंधन के झूठे वादों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। उन्होंने इस जनादेश को लोकतंत्र और विकास की विजय बताया। उनका कहना था कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं विकासोन्मुख राजनीति पर पूर्ण विश्वास जताया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ही जनता ने संकेत दे दिया था कि बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी द्वारा किए गए विकास कार्यों को इस जीत की मजबूत नींव बताया। साथ ही कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह विजय उनकी मेहनत और जनता के आशीर्वाद का परिणाम है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य अनुज सिंह, अतुल सिंह (प्रधान बड़ागाँव), रविंद्र पटेल (दिनदासपुर), मुरारी सिंह (बड़ागाँव), डॉ. मनीष सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
