वाराणसी
बिना नक्शा स्वीकृति के निर्माण पर गिरी वीडीए की गाज

वाराणसी (सारनाथ)। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने गुरुवार को सारनाथ क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध निर्माणों को सील कर दिया। कार्रवाई सारनाथ वार्ड के दनियालपुर इलाके में की गई, जहां 160 वर्गमीटर भूमि पर योगेश कुमार गुप्ता द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकते हुए उसे पूरी तरह सील किया गया।
इसके अलावा रोशन लाल और रुपेश की ओर से किए जा रहे दूसरे अवैध निर्माण पर भी वीडीए ने शिकंजा कसते हुए निर्माण को बंद कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार की देखरेख में की गई।
वीडीए की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध निर्माण कराने वालों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी सभी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।