Connect with us

गाजीपुर

बिजली विभाग की लापरवाही से जनता परेशान

Published

on

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है। बरसात के मौसम में हर दूसरे दिन ट्रांसफार्मर जलने की घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन विभागीय अधिकारी इस गंभीर समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। सबसे खराब हालात सैदपुर डिवीजन के क्षेत्रों के हैं, जहां नए लगे ट्रांसफार्मर भी 24 घंटे के भीतर खराब हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर मरम्मत के नाम पर भारी घोटाला हो रहा है। तकनीकी कारीगर या तो मरम्मत सही से नहीं कर रहे या फिर ठेकेदारों की मिलीभगत से पुराने और खराब ट्रांसफार्मर ही उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे हैं। ऊर्जा मंत्री के निर्देश भी अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखते और नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

उपभोक्ता जब अधिकारियों से संपर्क करना चाहते हैं तो उनका फोन नहीं उठाया जाता या फिर नंबर बंद कर दिए जाते हैं। संविदा पर तैनात लाइनमैन ही लोगों का सहारा बने हुए हैं लेकिन विभागीय दबाव में वे भी असहाय हो जाते हैं। खासतौर पर सैदपुर क्षेत्र के सब स्टेशनों की हालत बेहद खराब है। ट्रांसफार्मर स्टोर प्रभारी नदीम अंसारी पर आरोप है कि वे पुराने अथवा खराब ट्रांसफार्मर ही भेजते हैं, जिससे बार-बार समस्याएं खड़ी हो रही हैं। इससे जनता परेशान है और सरकार की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों, ठेकेदारों तथा तकनीकी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि बिजली व्यवस्था में सुधार हो और लोगों को राहत मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa