वाराणसी
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने मनाया विरोध दिवस
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी।बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश 20 मई को विरोध दिवस मनाने के निर्णय पर आज 19 मई को अपनी आपात बैठक में पुनः मुहर लगाती है। विरोध दिवस में सभी अधिवक्ता साथी जिलाधिकारी / उपजिलाधिकारी को उपरोक्त पत्रों के विरोध में ज्ञापन देंगें। शासन से यह मांग की जाती है कि अधिवक्ता को Officer of the Court की बर्ताव करते हुए कोई भी अमर्यादित टिप्पणी न की जाए। अधिवक्ता न्याय प्रणाली के अभिन्न व अविभाज्य अंग हैं। जनता के अधिकार अदालतों तक पहुंच रखने का मौलिक अधिकार है, जिसको संवैधानिक मान्यता प्राप्त है और अधिवक्ता इसमें महत्वपूर्ण कड़ी हैं। अधिवक्ता समाज उपरोक्त पत्रों से बेहद आहत हुआ है। यदि अधिवक्ताओं को विश्वास में लेकर अविलम्ब उपचारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सामने चरणबद्ध आन्दोलन छेड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।
उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में वृहद चर्चा हेतु 22 मई को बार काउंसिल, उत्तर में प्रदेश की आपात बैठक आहूत की गयी है।