Connect with us

गाजीपुर

बाराचंवर ब्लाक काँग्रेस कमेटी के मण्डल अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न

Published

on

बाराचंवर (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार बाराचंवर ब्लॉक के न्याय पंचायत महसनपुर के ग्राम पंचायत कामूपुर में कांग्रेस पार्टी के बाराचंवर ब्लॉक के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रभारी/जिला सचिव राज कपूर रावत के नेतृत्व में बाराचंवर एवं महसनपुर दो न्याय पंचायत तथा अहमट एवं सागापाली दो न्याय पंचायत को मिलाकर दो मंडल अध्यक्ष दया शंकर यादव निवासी ग्राम कामूपुर तथा धनन्जय सिंह निवासी ग्राम दहेन्दु का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही प्रथम मंडल का नाम भगत सिंह एवं दूसरा मंडल का नाम चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर रखा गया।

बैठक को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रभारी एवं जिला सचिव राज कपूर रावत ने कहा कि नव नियुक्त मंडल अध्यक्षगण अपने-अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों की बैठक करके यथाशीघ्र मंडल कमेटी का गठन कर रिपोर्ट ब्लाक अध्यक्ष बाराचंवर को दें, जिससे कि समय से मंडल कमेटी के गठन की रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित की जा सके। अंत में ब्लाक अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

बैठक में जिला महासचिव जफरुल्ला अंसारी, महानंद अकेला, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र कुशवाहा, नरेन्द्र कुमार, विजय बहादुर, झून्ना शर्मा, शारदा राजभर, घूरा चौहान, नसीम हसन, विजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa