गाजीपुर
बाबा साहब के अनुयायियों का संघर्ष जारी: गोरखनाथ बौद्ध

जिला अध्यक्ष आशुतोष बंधन ने दलितों की एकजुटता पर दिया जोर
गाजीपुर जिले के जखनियां तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार बंधन के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सैकड़ों की संख्या में तहसील गेट पर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र हाथ में लेकर विरोध दर्ज कराया और पुतला दहन का प्रयास भी किया।
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
प्रदेश संगठन सचिव बीनय सागर ने प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को समाप्त करने पर आमादा है।” उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता पर जोर दिया।
दलित समाज की एकजुटता की अपील
जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार बंधन ने कहा, “दलित समाज का अपमान अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपने हक की लड़ाई के लिए दलित समाज हमेशा तत्पर रहेगा।” वरिष्ठ नेता गोरखनाथ बौद्ध ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के अनुयायी हमेशा अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी व प्रधान हरेंद्र कुमार, जिला सचिव विकास राव, बजरंगी कुमार, अजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और दलित समाज के उत्थान के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।