चन्दौली
बाबा डांगरिया सरकार के आश्रम में नये महंत नियुक्त
चंदौली (जयदेश)। सकलडीहा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित बाबा डांगरिया सरकार के आश्रम में पुराने महंत रहे मंसा गिरी तथा नारायण गिरी से काफी दिनों से विवाद के चलते इन दोनों महंतों को हटाकर भैरव गिरी महंत को नियुक्त किया गया।
बताया जा रहा है कि पुराने महंत की कुछ शिकायतें मिल रही थी जिसके कारण कपिलधारा वाराणसी से आये हुए पंचानंद अखाड़ा के महंत श्रीमन दिवाकर पुरी और कैलाशपुरी तथा तपोनिधि श्री आनंद अखाड़ा पंचायती राज ने आकर पंच परमेश्वर के आपसी विचार विमर्श करने के उपरांत बाबा डांगरिया सरकार के आश्रम में भैरव गिरि महंत को नियुक्त किया गया। वहां तमाम भक्तगण मौजूद रहे तथा प्रशासन के द्वारा लिखित कार्रवाई करने के दौरान इनको नियुक्ति किया गया हैं।
मौके पर उपस्थिति ग्राम प्रधान चतुर्भुजपूर के अरविंद यादव तथा कुछ गणमान्य भक्तगण गणेशानंद सरस्वती, मंगलागिरी, खानापत्ती महंत कैलाशपुरी व तमाम साधु संत रहे।इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष देव चौबे का कहना था कि साधु-संतों ने वर्तमान महंत को हटाकर भैरो गिरी को जिम्मेदारी सौंपी है।