चन्दौली
बाबा कीनाराम महोत्सव को लेकर पीठाधीश्वर ने किया निरीक्षण

चंदौली। जिले के चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित मठ में महाकपालिक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह 2025 को लेकर गुरुवार को पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम ने मठ परिसर, कार्यक्रम स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। वहीं, बैठक कर सभी कार्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस बार बाबा कीनाराम महोत्सव 22 से 24 अगस्त तक होगा, जिसकी तैयारियों का जायजा पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने लिया। बैठक कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा, समय, और कौन सा कार्यक्रम कहां होगा, यह तय किया गया। सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को समय से पहले कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कहा कि बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम जिस परंपरा से जहां होता था, वैसे ही होगा। मुख्यमंत्री से वार्ता चल रही है, हो सकता है वे भी आ सकें। उनके द्वारा मठ के सुंदरीकरण कार्य का भी अवलोकन किया जा सकता है।
बैठक में उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, बलुआ थाना इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, मठ प्रबंधक अरुण सिंह, धनंजय सिंह, मेजर अशोक सिंह, प्रभु नारायण सिंह, प्रधान आशुतोष सिंह, सूर्यनाथ सिंह, भोला सिंह, रमेश सिंह, शिवकुमार सिंह, प्रदीप सिंह, मिथिलेश सिंह, दिनेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।