चन्दौली
बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

चंदौली। आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संभावित बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वर्षाकाल से पूर्व सभी संबंधित विभाग अपनी-अपनी तैयारियों को पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि बाढ़ की किसी भी स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अग्रिम योजना बनाकर कार्य किया जाए। विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जल स्तर की निगरानी, राहत सामग्री की उपलब्धता, राहत शिविरों की स्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था, पशु चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता एवं पेयजल आपूर्ति की तैयारी आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.), प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता (चंद्रप्रभा), डीसी मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।