वाराणसी
बाईक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता ।थाना क्षेत्र के टडिया के निवासी गनेश पटेल 32 वर्ष मंगलवार की दोपहर बाद बाइक से हरहुआ से घर आ रहा था बाइक तेज होने के कारण कोरौत बाजार मेंअनियंत्रित होकर श्रृंगार की दुकान पर लगा लोहे की राड से जा टकराया और उसके गले मे राड से धक्का लग गया उसकी मौके पर मौत हो गई।
बताया जाता है कि कोटवां टडिया के निवासी गनेश पटेल किसी काम से हरहुआ गये थे आज मंगलवार को दोपहर बाद बाइक से तेजगति से हरहुआ से आ रहे थे कोरौत बाजार में स्थित श्रृंगार की दुकान के बाहर लगे लोहे की राड उसके गले मे जा घुसा मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में ले लिया और परिवार के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के सौप दिया मृतक के पत्नी सुनिता रो रो के बुरा हाल हो गई मृतक के दो बेटी है। मरने वाला युवक पावर लूम मजदूरी काम करता था।