वाराणसी
बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा सेल्समैन का मोबाइल-पर्स लूटा
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा दुकान के सेल्समैन सुनील कुमार चौबे का मोबाइल और पर्स लूट लिया। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित सुनील कुमार चौबे, जो गिरधरपुर के निवासी हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गोदौलिया स्थित एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। रात लगभग 11.15 बजे दुकान बंद करने के बाद वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वे व्यासपुर पहुंचे, एक बाइक पर सवार तीन युवक अचानक उनका रास्ता रोक कर उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने जबरन उनका मोबाइल फोन और पर्स छीना और मौके से फरार हो गए।
प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने पुष्टि की कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्तियों या घटना के बारे में जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
