पूर्वांचल
बाइक के धक्के से युवक की मौत
चंदौली (चहनियां)। बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफ्पुर के रहने वाले जय प्रकाश मिश्रा (54 वर्षीय) की सोमवार की रात में सैदपुर में पुल पर बाइक के धक्के से मौत हो गयी। वे घर जाने के लिए अपने पुत्र का पुल पर इंतजार कर रहे थे । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, मारूफ्पुर के रहने वाले जय प्रकाश मिश्रा सैदपुर में दरोगा पाण्डेय के पतंजलि की दुकान पर काम करते थे। सोमवार की रात में दुकान बढ़ाने के बाद वह अपने बड़े बेटे नवनीत को घर ले जाने के लिए बाइक लेकर आने को बोले। वे वहीं सैदपुर में पुल पर इंतजार करने लगे। सैदपुर की तरफ से आ रहे तेज स्पीड में बाइक सवार सड़क पर छुट्टा पशुओं से बचने के चक्कर मे इंतजार कर रहे ओमप्रकाश को धक्का मार दिया। स्पीड इतनी तेज थी कि वे दूर जाकर पुल की रेलिंग से उनका सर टकरा गया। तब तक उनका बेटा नवनीत भी पहुंच गया। बाइक सवार उनकी हालत देख बाइक लेकर फरार हो गये।
उनका बेटा अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें सैदपुर में हॉस्पिटल पर ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सीधे परिजन शव को घर ले आये। मंगलवार को बलुआ थाने पहुंचकर तहरीर दिया। जहां पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। उनकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया। पत्नि माला देवी, बेटी ज्योति, प्रीति, बेटा नवनीत व अमित, भाईयों रामवतार, चंद्रप्रकाश, श्रीप्रकाश, भानुप्रकाश का रो रोकर बुरा हाल रहा।