अपराध
बहुत जल्द इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा, एक्स पर पोस्ट से हड़कंप, पकड़ा गया मदरसे का छात्र
सहारनपुर । ट्विटर (X) पर दारूल उलूम मदरसे के एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर दूसरे पुलवामा हमले की धमकी भरा पोस्ट वायरल होते ही पुलिस व खुफिया एजेंसियां तत्काल जांच में तत्परता दिखाते हुए आरोपी छात्र को देवबंद की खानकाह पुलिस चौकी की टीम ने हिरासत में ले लिया। धमकी भरी पोस्ट वायरल होते ही एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां छात्र से पूछताछ में जुट गई हैं।
मदरसा छात्र मोहम्मद तलहा मजहर, झारखंड के जमशेदपुर सरायकेला का रहने वाला है। वह इस्लामी तालिम हासिल करने के लिए देवबंद के दारूल उलूम मदरसे में रहकर पढ़ रहा है। उसने ट्विटर (एक्स) पर यह पोस्ट किस उद्देश्य से किया या फिर किसी ने उकसाया ? पुलिस तथा एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
Continue Reading
