Connect with us

गाजीपुर

बहरियाबाद : सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी नकलविहीन परीक्षा

Published

on

बहरियाबाद (गाजीपुर)। मदरसा बहरुल उलूम ओरिएंटल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मुंशी (माध्यमिक फारसी), मौलवी (माध्यमिक अरबी) और आलीम (वरिष्ठ माध्यमिक अरबी/फारसी) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक कड़ी सुरक्षा के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। अंतिम परीक्षा के दिन तिब्ब, गृह विज्ञान, गणित, विज्ञान, लॉजिक और फिलॉसफी जैसे वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं निर्धारित समयानुसार सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक आयोजित की गईं।

परीक्षा केंद्र पर मदरसा नूरुल इस्लाम डहरा कला के 42, मदरसा फैजुल रसूल सादात के 32 और मदरसा रजिया बेगम खानपुर की 32 छात्राओं सहित कुल 104 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य अहमद अली, सह-व्यवस्थापक अजमतुल्लाह खान और स्टेटिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद शम्स तबरेज की देखरेख में कड़ी निगरानी रखी गई।

कक्ष निरीक्षक के रूप में मोहम्मद आजम, निजामुद्दीन, लियाकत अली, मोहम्मद मुबारक, हुस्न आरा और शबनम खातून ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। परीक्षा की निष्पक्षता को बरकरार रखते हुए पूरे केंद्र पर नकलविहीन माहौल बना रहा, जिससे इस मदरसा की प्रतिष्ठा और बढ़ गई।

Advertisement

परीक्षा के सफल समापन के बाद प्रधानाचार्य ने सभी सहायक अध्यापकों और परीक्षा संचालन में सहयोग देने वाले कर्मियों को धन्यवाद दिया। संस्था के संस्थापक अब्दुल वाजिद अली ने भी पूरे स्टाफ की मेहनत और निष्ठा की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा इस मदरसे को लगातार परीक्षा केंद्र बनाए जाने से इसकी विश्वसनीयता और गरिमा में वृद्धि हुई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page