वाराणसी
बहराइच एक्सप्रेस एक दिसंबर से निरस्त, भारत गौरव ट्रेन वाराणसी से गुजरेगी

बहराइच-बनारस एक्सप्रेस को एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। रेलवे ने यह निर्णय घने कोहरे के कारण लिया है। कोहरे की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है।
कैंट स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेयर स्पेशल 14 घंटे, दादर-बलिया स्पेशल 13 घंटे 50 मिनट, गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 9 घंटे 30 मिनट, पटना-साबरमती बीजी स्पेशल 9 घंटे और देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से चल रही हैं।
भारत गौरव ट्रेन वाराणसी से गुजरेगी
बिलासपुर से चलाई जा रही भारत गौरव ट्रेन दो दिसंबर को रवाना होगी। यह ट्रेन तीन दिसंबर को वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी। इसके बाद चार दिसंबर को यह लोहता, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या कैंट पहुंचेगी। रेलवे ने यात्रियों को इस रूट पर सुविधा देते हुए इसका विशेष ठहराव बनारस स्टेशन पर सुनिश्चित किया है।