वाराणसी
बस के धक्के से युवक की मौत

बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चोलापुर ब्लॉक मुख्यालय के पास बीते शनिवार शाम को तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार चन्दन पाण्डेय 20 पुत्र उदयराज पाण्डेय निवासी धरसौना गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए चोलापुर स्वास्थय सामुदायिक केन्द्र से बीएचयू ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया था। मंगलवार को इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में चन्दन पाण्डेय की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चन्दन पाण्डेय के परिजन ने बताया कि चन्दन घर से बुलेट बाइक लेकर पेट्रोल भराने निकला था। टिसौरा स्थित पेट्रोल पम्प पर बुलेट में पेट्रोल भरा कर घर वापस आ रहे थे। चन्दन जैसे ही चोलापुर पावर हाउस के पास पहुंचा ही था की वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार रोडवेड बस की चपेट में आ गया और गम्भीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल चन्दन पाण्डेय को स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र चोलापुर भेजा गया। जहां पर घायल की स्थिती गम्भीर देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा सेन्टर बीएचयू, वाराणसी रेफर कर दिया था। चन्दन तीन बहन में इकलौता भाई था। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया । माता कुसुम देवी का रो-रो कर बेसुध हो गई थी।