गोरखपुर
बसंत पंचमी पर विष्णु मंदिर में गरीबों व असहायों को कंबल वितरित
गोरखपुर। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शहर के असुरन चौक स्थित विष्णु भगवान मंदिर परिसर में समाजसेवियों द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठंड से राहत पहुंचाते हुए जरूरतमंदों की सेवा करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी राज नारायण ने कहा कि बसंत पंचमी केवल ज्ञान का ही नहीं बल्कि सेवा और करुणा का भी पर्व है। जरूरतमंदों की सहायता कर हम सच्चे अर्थों में इस पर्व की सार्थकता सिद्ध कर सकते हैं।

विकास कुमार श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की मदद करना ही सच्ची मानवता है। ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग और संवेदनशीलता बढ़ती है।
समाजसेवी दुर्गेश मिश्र ने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरण जैसे कार्य गरीबों के लिए बड़ी राहत होते हैं और प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर इस प्रकार के सेवा कार्यों में भाग लेना चाहिए।

दयानंद जायसवाल ने कहा कि बसंत पंचमी हमें ज्ञान के साथ-साथ सेवा का मार्ग भी दिखाती है। समाजसेवियों का यह प्रयास प्रेरणादायक है और इसे निरंतर जारी रखा जाना चाहिए।
वहीं कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। आगे भी इस तरह के सामाजिक एवं सेवा कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे। कार्यक्रम में अन्य समाजसेवियों की भी सक्रिय सहभागिता रही। सभी ने एक स्वर में समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु भविष्य में भी इस तरह के कार्य करते रहने का संकल्प लिया।
