बलिया
बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 17 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
बलिया। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और 16 अन्य लोगों के खिलाफ बलिया की सीजेएम अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह मामला लगभग 10 साल पुराना है और 9 सितंबर 2015 को माल गोदाम के पास सड़क जाम करने और आम जनता के मार्ग को रोकने से जुड़ा है।
उस दिन, तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुए दयाशंकर सिंह और उनके साथियों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद, कोतवाली थाने में धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में दयाशंकर सिंह समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद और 150 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। सीजेएम कोर्ट ने 18 जुलाई 2016 को मामले का संज्ञान लिया था, लेकिन परिवहन मंत्री और
14 अन्य आरोपियों ने अब तक कोर्ट में हाज़िरी नहीं लगाई। केवल दो आरोपियों, नागेंद्र पांडे और एक अन्य, ने पेश होकर जमानत हासिल की है।
इस स्थिति पर सीजेएम शैलेश कुमार पांडेय ने सख्त रुख अपनाते हुए गैर-हाजिर 15 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को आदेश दिया है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए और नियत तिथि पर वारंट की तामील सुनिश्चित की जाए।
