वाराणसी
बरेका में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए विशेष बुस्टर टीकाकरण अभियान प्रारम्भ
वाराणसी। बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के दिशा-निर्देशन में एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के कुशल नेतृत्वु में पश्चिमी उपनगर स्वायस्य्त् केन्द्र टीकाकरण केन्द्रश में आज दिनांक 15 जुलाई से कोविड बूस्टर डोज विशेष टीकाकरण अभियान का प्रारम्भा किया गया ।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भब करते हुए प्रमुख मुख्यर चिकित्साप अधिकारी डा० देवेश कुमार ने बताया कि दिनांक 15 जुलाई से आगामी 75 दिनों तक (अर्थात 30 सितंबर तक) कोविड वैक्सीमन की द्वितीय डोज प्राप्ता होने के छ: माह अथवा छब्बीचस सप्तािह पूर्ण होने के पश्चाुत बरेका वैक्सी नेशन केन्द्रव पर कोविड टीकाकरण का नि:शुल्के प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा । कोविड 19 वैक्सीहन के प्रीकॉशन डोज हेतु पहली एवं दूसरी डोज में जो वैक्सीकन लगाई गई है, वहीं वैक्सीकन प्रीकॉशन डोज में भी लगायी जाएगी ।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्यज चिकित्सान अधिकारी डा० देवेश कुमार तथा वरिष्ठर उप महाप्रबंधक श्री विजय के साथ टीकाकरण केन्द्रि का औचक निरीक्षण भी किया, जिसमें साफ-सफाई के अतिरिक्ती टीकाकरण के रजिस्ट्रे शन एवं अन्य् सुविधाओं का जायजा लिया गया जो उत्त्म कोटि का पाया गया । टीकाकरण हेतु आये हुए व्यटक्तियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए रजिस्ट्रे शन काउन्टतर के सामने शेड लगाने तथा उनके बैठने के लिए सामने स्थित साइकिल स्टेकण्डक के पासशेड के नीचे कुर्सियॉं लगाने का निर्देश भी दिया गया । टीकाकरण केन्द्रर पर टीका लेने आने वाले व्यकक्तियों की भीड़ को देखते हुए त्वॉरित रूप से टीकाकरण केन्द्रक के लिए अतिरिक्तट कम्यूल टर तथा मानव संसाधन के लिए भी निर्देश दिये गये, ताकि टीकाकरण हेतु आने वाले व्येक्तियों को असुविधा न हो सके ।
इस टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० देवेश कुमार के अतिरिक्तर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय, डा० विशाल मिश्रा मंडल चिकित्सा अधिकारी, राजेश कुमार जन संपर्क अधिकारी, चीफ नर्सिंग सुपरिटेन्डेीन्ट कुसुमलता तथा सहयोगी चिकित्साकर्मी दुर्गेश नन्दन श्रीवास्तव एवं आशा देवी सम्मिलित रही।