मिर्ज़ापुर
बरनवाल समाज की महिलाओं ने रक्तदान शिविर में दिखाया उत्साह

मीरजापुर। बरनवाल सेवा समिति एवं बरनवाल महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल स्थित रक्तदान केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं और इससे ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है।
शिविर में समिति के अध्यक्ष विजय बरनवाल, मंत्री संजय बरनवाल, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल तथा महिला समिति की अध्यक्ष सोनी बरनवाल, मंत्री आराधना बरनवाल और कोषाध्यक्ष कविता बरनवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएँ और पुरुष शामिल हुए।
दोपहर तक 22 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका था और अनुमान लगाया जा रहा है कि शाम तक यह संख्या 50 यूनिट तक पहुँच जाएगी।संरक्षक विवेक बरनवाल ने इस पुण्य कार्य में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान केंद्र के प्रभारी रामकुमार गुप्ता एवं उनकी टीम की सराहना की।
शिविर में रमन, रत्नेश, कविता, दीपा, आकाश, रत्ना सहित कई लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।कार्यक्रम के दौरान समाज के अध्यक्ष विजय बरनवाल ने महिला समिति की संरक्षिका उमा बरनवाल और सतीष बरनवाल को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।