चन्दौली
बबुरी में चोरी का प्रयास नाकाम, थाना प्रभारी की सजगता से टली बड़ी घटना

बबुरी (चंदौली) : बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बौरी गांव में शनिवार की एक चोर ने घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की समय पर गश्त और सायरन की आवाज से चोर भागने पर मजबूर हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस का आभार जताया।
विदित हो कि बौरी गांव निवासी सलमान अली ने बताया कि शनिवार देर रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच जब परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे, तभी एक अज्ञात चोर घर में दाखिल हो गया। चोर ने घर के अंदर रखे बक्से, अलमारी और बैग को खंगालना शुरू कर दिया। उसी समय बबुरी पुलिस गश्त कर रही थी और उनके वाहन का सायरन बज रहा था।
सायरन की आवाज सुनते ही चोर घबरा गया और घर से कूदकर भाग निकला। चोर की हलचल पर संदेह होने पर पुलिस ने घर के पास वाहन रोका और परिजनों को आवाज लगाई। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई व्यक्ति यहां से भागा है। इसके बाद परिजनों ने घर की तलाशी ली तो पाया कि सामान बिखरा पड़ा है। हालांकि गनीमत रही कि कोई सामान चोरी नहीं हुआ।
सलमान अली थाने पहुंचे और बबुरी थाना प्रभारी व पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय पर गश्त न करती तो घर में बड़ी चोरी हो सकती थी। पुलिस ने चोर की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं और उसे जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।