Connect with us

वाराणसी

बनारस स्टेशन की बदलेगी सूरत, PM Modi देंगे 463 करोड़ की सौगात

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के तीन रेलवे स्टेशनों को 463.2 करोड़ रुपये की सौगत देंगे। पीएम छह अगस्त को नई दिल्ली से वाराणसी सिटी, काशी स्टेशन और बनारस स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे। यह तीनों अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना में शामिल देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं। कार्यक्रम की अनौपचारिक घोषणा के साथ रेल महकमा तैयारियों में जुट गया है। इस अवसर पर तीनों रेलवे स्टेशनों पर सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। इसमें क्षेत्रीय विधायक, मंत्री अथवा जनप्रतिनिधि बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए जाएंगे।

रेल मंत्रालय से मिला 350 करोड़ बजट

काशी स्टेशन के विकास के लिए टेक्नो फिजीबिलिटी सर्वे किया जा चुका है। 350 करोड़ से स्टेशन का विकास होगा। इस साल के अंत तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो जाएगी। रेलमंत्री 350 करोड़ का बजट स्वीकृत कर चुके हैं।

बनारस स्टेशन पर कराए जाएंगे ये कार्य

Advertisement

l7.93 करोड़ से स्टेशन का उन्नयन व सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
l7.66 करोड़ से स्टेशन पर साइड ड्रेनेज संग अप्रोच रोड का चौड़ीकरण, पहले और दूसरे सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, प्लेटफार्म संख्या-4, 6 व 8 पर 12 पर पीपी शेल्टर l3.77 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग के साथ नई ऊंची दीवार का निर्माण।
80 लाख से सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, जलनिकासी के साथ यात्रियों के आवागमन के लिए पाथवे निर्माण।
1.35 करोड़ से स्टेशन भवन के स्वरूप में सुधार एवं पोर्च का निर्माण।
30 लाख से पार्किंग बनाई जाएगी l6.20 करोड़ से प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्मो पर शेड विस्तार, सरफेस सुधार कार्य।
1.50 करोड़ से द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण होगा।
1.5 करोड़ से सुधार व सुंदरीकरण।
10 करोड़ से 12 मीटर चौड़ाई का पैदल उपरिगामी पुल बनेगा।
24 लाख से आरसीसी बेंच व यात्री प्रतीक्षालय सुविधाजनक बनाएंगे।
18 लाख से डिजिटल क्लाक, आटो एनाउंसमेंट सुविधा, टिकट काउंटरों का उन्नयन।
4 करोड़ से लिफ्ट, एस्केलेटर, फसाड लाइटिंग, हाई मास्ट, साइनेज, लाइटिंग व पंखे की व्यवस्था।
02 करोड़ से परित्यक्त व पुराने रेलवे आवासों का उचित स्थान पर स्थानांतरण। 02 लाख से स्टेशन परिसर में पौधारोपण।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page