वाराणसी
बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 45वे यू पी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया

45 वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 17सितंबर से 24 सितंबर तक दिल्ली में आयोजित किया गया था जिसमें बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया ।अनमोल विश्वकर्मा ने 50 मीटर फ्री राइफल थ्री पोजिशन कैटेगरी में (व्यक्तिगत) रजत पदक जीता और 50 मीटर फ्री राइफल प्रोन आईएसएसएफ केटेगरी में अनमोल विश्वकर्मा , ने टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता।
नीरज विश्वकर्मा ने 50 मीटर राइफल प्रोन एनआर कैटेगरी में टीम गोल्ड जीता है साथ ही एकेडमी के अन्य निशानेबाज आशीष विश्वकर्मा , नीरज विश्वकर्मा , ऋषभ दुबे ,आयुष सिंह, विशाल भारद्वाज अमित पटेल ,श्रेयस पटेल, अंकुर सिंह , प्रबल कुमार सिंह , ने अच्छे अंकों के साथ अपने अपने स्पर्धा में प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के कुल जिलों से लगभग 5000 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य राइफल संघ के महासचिव श्री जी.एस. सिंह और बनारस शूटिंग एकेडमी के प्रशिक्षक विशाल विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को आने वाले प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी ।