Connect with us

वाराणसी

बनारस रेल इंजन कारखाना में “एकीकरण के वास्तुकार सरदार पटेल” विषयक प्रदर्शनी का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट मनोकामना सिंह

वाराणसी।बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल के दिशा निर्देशन में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 29 से 31 अक्तूबर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है I यह प्रदर्शनी एकीकरण के शिल्पी जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई, एक संयुक्त, स्वतंत्र राष्ट्र के एकीकरण का मार्गदर्शन करने वाले राष्ट्रीय एकता के मिसाल सरदार पटेल पर आधारित है I भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित यह प्रदर्शनी भारत की एकता और अखंडता की ताकत को प्रतिबिंबित करती है जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान मंत्री द्वारा पंच-प्रण में से एक के रूप में वर्णित किया था I
इस फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ वरिष्ठ नागरिक (सेवानिवृत्त कर्मचारी) श्री जी. एस. तिवारी द्वारा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य श्री राम जन्म चौबे एवं उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री श्याम बाबू की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया I कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता एवं आर के चौधरी, सहायक कार्मिक अधिकारी मोहम्मद असलम अंसारी, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण, अन्य पिछड़ा वर्ग एसोसियेशन एवं एस.सी./एस.टी. एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ मुख्य कल्याण निरीक्षक एवं बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहें I प्रदर्शनी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है एवं दर्शकों की भारी भीड़ इसे देखने के लिए पहुँच रही है I

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa