Connect with us

वाराणसी

बढ़ती महंगाई को लेकर महानगर उद्योग व्यापार समिति ने की बैठक

Published

on

वाराणसी| मलदहिया स्थित अनुज डीडवानिया जी के ऑफिस में महानगर उद्योग व्यापार समिति की एक बैठक बढ़ती महंगाई गिरते व्यापार पर परिचर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता प्रेम मिश्रा , संचालन महामंत्री अशोक जायसवाल ने किया |

प्रेम मिश्रा एवं अशोक जायसवाल ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि आज डालर के बदले रुपये की कीमत 81.00 हो गया है अतः देश मे लगातार महंगाई बढ़ रही है और खुदरा व्यापार निरंतर समाप्त हो रहा है इस पर व्यापारी व उद्यमी वर्ग काफी चिंतित हैं रोजमर्रा की सामानो की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो रही है ऐसा क्यों हो रहा है ? जब डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये पूरी तरह से टूट रहा है इस पर सरकार का ध्यान क्यों नहीं है|

अनुज डीडवानिया एवं सोमनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि किसी भी देश की करेंसी की कीमत अर्थव्यवस्था के बेसिक सिद्धांत, डिमांड और सप्लाई पर आधारित होती है फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में जिस करेंसी की डिमांड ज्यादा होगी उसकी कीमत भी ज्यादा होगी जिस करेंसी की डिमांड कम होगी उसकी कीमत भी कम होगी यह पूरी तरह से ऑटोमेटेड है सरकारें करेंसी के रेट को सीधे प्रभावित नहीं कर सकती हैं
डॉलर दुनिया की सबसे बड़ी करेंसी है दुनियाभर में सबसे ज्यादा कारोबार डॉलर में ही होता है हम जो सामान विदेश से मंगवाते हैं उसके बदले हमें डॉलर देना पड़ता है और जब हम बेचते हैं तो हमें डॉलर मिलता है अभी जो हालात हैं उसमें हम इम्पोर्ट ज्यादा कर रहे हैं और एक्सपोर्ट कम कर रहे हैं जिसकी वजह से हम ज्यादा डॉलर दूसरे देशों को दे रहे हैं और हमें कम डॉलर मिल रहा है आसान भाषा में कहें तो दुनिया को हम सामान कम बेच रहे हैं और खरीद ज्यादा रहे हैं|

पंकज अग्रवाल व आशुतोष सिंह ने व्यापारियों की लगातार पूंजी घटती जा रही है ऑनलाइन व्यापार से प्रतिस्पर्धा करने के लिए सर्कार को एक कानून बनाया जाना चाहिए जिसमे वह अपनी खरीद से काम कीमत पर सामान बेचने पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए |

संजय सिंह एवं राहुल मेहता ने कहा कि व्यापारियों से केह्नत की कमाई से वसूले गए टैक्सों को सरकार द्वारा केवल कुछ लोगो को मुफ्त में योजनाओं द्वारा देने की प्रथा पर अविलम्ब रोक लगाया जाना चाहिए

Advertisement

आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा ,अशोक जायसवाल , अनुज डिडवानिया , गोकुल शर्मा , सोमनाथ विश्वकर्मा,पंकज अग्रवाल , मनीष चौबे ,राहुल मेहता,अनिल सेठ, कृष्ण चरण दास अग्रवाल , संजय सिंह,राम भजन अग्रहरि ,जगरनाथ अग्रहरि , आशुतोष सिंह ,सुजीत गुप्ता आदि व्यापारी मौजूद रहे |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page