गाजीपुर
बजबजाती नालियों से निजात, जयदेश न्यूज की पहल लायी रंग

ग्रामीणों ने जताया आभार, निकासी व्यवस्था में सुधार से मिली राहत
जमानियां (गाजीपुर)। गड़हीचक जहरुल्लाह ग्राम सभा में जल निकासी की बदहाल व्यवस्था से त्रस्त ग्रामीणों को आखिरकार राहत मिल ही गई। लंबे समय से बजबजाती नालियों और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों की पीड़ा को जब जयदेश न्यूज ने प्रमुखता से उठाया, तो प्रशासन की नींद टूटी और सफाई अभियान शुरू कराया गया।
जयदेश न्यूज ने नालियों की दुर्दशा और रास्तों पर फैले गंदे पानी की समस्या को न केवल अपने प्रिंट संस्करण में, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी प्रमुखता से उजागर किया। इसका असर यह हुआ कि ग्राम सभा की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए नालियों की सफाई कराई गई और रास्तों की मरम्मत कर दी गई।
इस कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने जयदेश न्यूज को धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि सप्ताह में एक-दो बार इसी प्रकार नालियों की सफाई होती रहे, तो जलजमाव की समस्या जड़ से समाप्त हो सकती है।