वाराणसी
बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास की दो अलग-अलग घटनाओं के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटनाएं जैतपुरा और शिवपुर थाना क्षेत्रों में हुई थीं।
जैतपुरा थाना क्षेत्र के आगागंज मुहल्ले में एक सात वर्षीय बच्ची को एक युवक ने बिस्किट की दुकान से घर लौटते समय अगवा कर लिया। आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर उसे एक पड़ोसी के घर में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर युवक डर गया और उसे धमकी देकर छोड़ दिया कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। डरी हुई बच्ची ने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को आपबीती बताई।
इसके बाद बच्ची के परिजनों ने जैतपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
वहीं, शिवपुर थाना क्षेत्र में भी एक और ऐसी ही घटना सामने आई। यहां एक सात वर्षीय बच्ची के साथ उसके घर में काम कर रहे एक फर्नीचर कारीगर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।