वाराणसी
फोर लेन तथा सिक्स लेन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए रुकावटों को दूर करने में तत्परता से कार्य करें

वाराणसी। लोक निर्माण विभाग द्वारा वाराणसी की फोर लेन तथा सिक्स लेन परियोजनाओं
की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए रुकावटों को दूर करने में तत्परता से कार्य करें। बैठक से अनुपस्थित रहने पर गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन का एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया।
वाराणसी-भदोही-गोपीगंज मार्ग पर हरे पेड़ो की शिफ्टिंग के लिए नजदीकी गांवों के तालाबों के आसपास तथा ग्राम समाज की जमीन आदि चिन्हित करके उनको ट्रांस्प्लांट करने का कार्य कराया जाय।
बीएचयू-लहरतारा मार्ग के अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य न हो पाने की जानकारी पीडब्ल्यूडी के अभियंता द्वारा दिये जाने पर उन्होंने कड़ाई से कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण तोड़ने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी सड़कों पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया।
यूपीपीसीएल के विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य कराने व जल निगम के गंगा प्रदूषण इकाई द्वारा सीवर लाइन के शिफ्टिग की अनुमति देते हुए जिलाधिकारी ने कार्य को तेजी से कराने का निर्देश दिया।