Connect with us

अपराध

फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने किशोर को मारी चाकू, मामी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज

Published

on

सुल्तानपुर। जिले में शनिवार को एक फॉर्च्यूनर सवार चार बदमाशों ने किशोर के गले पर चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में किशोर को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाया गया है। घायल किशोर अयोध्या जिले का रहने वाला है वो यहां मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में मामी की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा बल्दीराय थाने में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना अंतर्गत पूरे निहाली शुक्ल निवासी अय्यांश उर्फ रिंकू (16) वर्ष पुत्र शिवकुमार शुक्ल का हैं जो जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत पूरे हनुमान दुबे मजरे गांव में अपनी मामी अनोखा पत्नी अवधेश दुबे के घर पर रहता है और पास के ही स्थानीय स्कूल में पढ़ता है।

मौसी अनोखा ने बताया कि अय्यांश कल सुबह नौ बजे साइकिल से समरथपुर स्थित काली मां का दर्शन करने गया था। लौटते समय शाम करीब 3 बजे के आसपास सोनबरसा प्राइमरी स्कूल के पास फॉर्च्यूनर सवार चार बदमाशों ने उतरकर मेरे भांजे के गले पर चाकू से हमला बोला दिया अय्यांश किसी तरह भागकर घर पहुंचा। जिसे बड़े भांजे पवन कुमार शुक्ला ने अन्य लोगों की मदद से सीएचसी बल्दीराय ले गये। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने की स्थिति में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ( जिला चिकित्सालय) रेफर कर दिया, यहां भी डॉक्टर ने अय्यांश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

इस मामले में बीती रात मामी अनोखा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। साथ ही साथ उधर किशोर को जब घायल अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया तब सीओ सिटी शिवम मिश्रा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल किशोर का हाल जाना। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page