वाराणसी
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संस्थापक स्व० जवाहरलाल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर समिति पदाधिकारियों ने श्रद्धा सुमन किया अर्पित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि संस्था की सफलता और उच्चतमता का श्रेय संस्थापक जी को प्राप्त होता है। संस्थापक जी हमारे बीच में अद्वितीय संसार भर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए एक संगठन निर्माण करने की महानतम प्रेरणा और दृष्टिदाता थे। उन्होंने अपने समर्पण और कठिनाइयों से नहीं हिचकिचाते हुए एक संस्था की नींव रखी।
हमें गर्व है कि हम आज उनकी मानवीयता, सामरिकता और सद्भावना को याद कर रहे हैं। उन्होंने संस्था को एक परिवार की तरह बनाया, जहां सभी सदस्यों को आपसी सहयोग, सम्मान और प्रेम की आवश्यकता होती है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अनिल कुमार जी,अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, सचिव अभिषेक निगम,नूर मोहम्मद,अरविंद मौर्या,संतोष,
समेत समस्त संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
