अपराध
फूलपुर ने मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल पर्यवेक्षण में शनिवार को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2022 धारा 306, 376 भादवि में वांछित अभियुक्त मंगल सिंह उर्फ राजमंगल चौहान को मुखबिर की सूचना पर वाराणसी से जौनपुर जाने वाली मार्ग डिग्गी त्रिलोचन मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 योगेन्द्र यादव – थाना फूलपुर जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, का0 विनय भूषण गुप्ता- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी, का0 शंकर भगवान शाह- थाना फूलपुर जनपद वाराणसी थे।