अपराध
फर्जी नियुक्ति पत्र बना लाखों की ठगी करने वाले कोचिंग संचालक की तलाश में जुटी पुलिस
गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नकदीलपुर गांव में स्थित बकसु बाबा कोचिंग सेंटर के संचालक पर नौकरी के नाम पर ठगी करने और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस कोचिंग में आस-पास के गांवों के साथ-साथ यूपी और बिहार के कई जिलों से युवा आर्मी, पुलिस और अन्य भर्तियों की तैयारी के लिए आते हैं। कोचिंग लंबे समय से संचालित हो रही है।
नकदीलपुर के निवासी विदेशी चौधरी ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिया गया। उनसे लगभग 15 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये की जमीन आरोपियों ने ठगी थी। अब जब वे अपनी रकम और जमीन वापस मांग रहे हैं तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
इस मामले में कोचिंग संचालक विनोद कुमार गुप्ता और उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र के जरिए लगभग 15 लाख रुपये ठगे हैं। उन्होंने बिहार सरकार के सचिवालय में एलडीसी की नौकरी का झूठा आश्वासन देकर अभ्यर्थियों को धोखा दिया और उनसे बड़ी रकम वसूली। जब पीड़ित लोग सचिवालय पहुंचे तो वहां जाकर इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।
इसके बाद पीड़ितों ने गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई। गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में बुधवार को कोचिंग संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है।