वाराणसी
फर्जी अकाउंट बनाकर ऑनलाइन साड़ी बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी। फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर ऑनलाइन साड़ी बेचने के मामले में भेलुपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने बताया कि कई फर्मों के लोग उसकी फोटो का उपयोग करके साड़ियों की कम कीमत लिखकर ग्राहकों से भुगतान ले रहे थे, लेकिन उन्हें साड़ी नहीं भेजी जा रही थी।
साड़ी न मिलने पर ग्राहक उसे कॉल करके अपशब्दों का प्रयोग करते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी रेवती रमन मिश्रा ने उसके एडिटेड अश्लील वीडियो भी पोस्ट किए, जिससे उन्हें सामाजिक और व्यापारिक रूप से क्षति पहुंच रही है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Continue Reading