मिर्ज़ापुर
प्रेमिका से शादी न होने पर प्रेमी ने खाया जहर, हालत नाज़ुक

मड़िहान (मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है। वह एक युवती से गहरा प्रेम करता था और उसी से विवाह करने की ख्वाहिश रखता था, मगर परिवार की मर्जी के आगे उसकी चाहत अधूरी रह गई। परिजनों ने युवक की शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी थी। बीते मंगलवार को बड़े धूमधाम से तिलक समारोह भी संपन्न हुआ।
लेकिन इस पूरे आयोजन के बीच युवक के मन में उथल-पुथल मची रही।तिलक कार्यक्रम समाप्त होते ही जब लड़की पक्ष के लोग वापस लौट रहे थे, तभी प्रेमिका से शादी न हो पाने के गम में युवक ने जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में अफरा-तफरी मच गई।
युवक की हालत बिगड़ते देख उसे तत्काल राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि प्रेम और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच की खाई कितनी गहरी हो सकती है। इलाके में चर्चा है कि अगर युवक की जान बच जाती है, तो क्या उसे अपनी प्रेमिका से शादी करने का मौका मिलेगा या नहीं। इस संबंध में सीएचसी राजगढ़ के अधीक्षक पवन कुमार कश्यप ने बताया कि युवक की स्थिति को देखते हुए उसे मिर्जापुर ट्रामा सेंटर भेजा गया है।