गोरखपुर
प्रानपुर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 29 नवंबर से
गोरखपुर। हरपुर बुदहट क्षेत्र के प्रानपुर गाँव में 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का दिव्य आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी एडवोकेट योगेंद्र लाल श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। कार्यक्रम का आयोजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है।
चार दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ 29 नवंबर को कलश यात्रा के साथ होगा। 30 नवंबर को मुख्य गायत्री महायज्ञ का विधिवत आरंभ किया जाएगा। इसके बाद 1 और 2 दिसंबर को यज्ञ के साथ धार्मिक प्रवचन और भजन-कीर्तन का क्रम चलता रहेगा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन 2 दिसंबर को महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर यज्ञ में सहभागी बनकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
