Connect with us

गाजीपुर

प्रशांत-प्रियंका की अंगूठी रस्म व गोद भराई समारोह में दिखा पारिवारिक उल्लास

Published

on

लोकगीतों और परंपराओं से गूंजा समारोह, रिश्तेदारों और अतिथियों ने दीं शुभकामनाएं

गाजीपुर। ग्राम सभा कनेरी में दो पारिवारिक आयोजनों रिंग सेरेमनी और गोद भराई समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को उत्सव का रूप दे दिया।

यह आयोजन सहायता ज्वेलर्स कंपनी के मैनेजर परिवार के सक्रिय पदाधिकारी जयशंकर तिवारी उर्फ पप्पू तिवारी के सुपुत्र प्रशांत तिवारी उर्फ पीयूष तथा प्रियंका पांडे (पुत्री राजेश पांडे व सुमन पांडे, ग्राम कहनवर) की रिंग सेरेमनी और गोद भराई समारोह के रूप में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन विजय प्लाज़ा, मऊ में किया गया, जिसमें वर-वधू ने रीति-रिवाज के साथ एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर भावी वैवाहिक जीवन का संकल्प लिया। वहीं, गोदभराई संस्कार के अंतर्गत महिला को पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर साड़ी, श्रृंगार सामग्री व मिठाइयाँ अर्पित की गईं। उपस्थित सभी जनों ने सुखद प्रसव व संतान सुख की मंगलकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में वर पक्ष से माता मीरा तिवारी, चाचा अरविंद तिवारी, संगीता तिवारी, राजकुमार शर्मा, अर्चना शर्मा, गीता तिवारी, शिवाकांत तिवारी, पूनम तिवारी, शशिकांत तिवारी, शांभवी तिवारी, रविकांत तिवारी, निधि तिवारी, फूफा अमित पांडे, अनीता पांडेय, सोनू पांडे, साधना पांडेय, शशिकत तिवारी, चंद्रकला तिवारी, बहन अमित पांडे, प्रियंका पांडे, सौरभ चौबे, वंशिका चौबे और कन्या पक्ष से नाना राम अवतार पांडे, मामा अरविंद पांडे, फूफा जयप्रकाश पांडेय सहित कई परिजन मौजूद रहे।

Advertisement

सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र के कई विशिष्ट जनों ने भी आयोजन में भाग लेकर परिवार को शुभकामनाएं दीं। जिनमें सहायता ग्रुप के CMD विनोद कुमार, MD अनूप कुमार, RM विजय बहादुर, AM दिलीप एवं राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश सिंह, हुकाडु, आलोक यादव, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. इंद्रजीत पांडे, टाना मिश्रा, डॉ. लालजी पांडे, पिंटू पांडे, अवधेश सिंह, विजयशंकर तिवारी, सुधाकर पाठक, बीरेंद्र सिंह यादव, मुकुंद मौर्य, अर्पित प्रजापति प्रमुख रूप से शामिल रहे।

महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक लोकगीतों ने आयोजन को और भी रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष भोज में सभी अतिथियों ने भाग लिया और आयोजन की सराहना की।

समारोह की गरिमा, परंपरा और पारिवारिक भावनात्मकता ने सभी को भावविभोर कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने नवदंपति को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं और महिला को स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page