Connect with us

चन्दौली

प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में नवदुर्गा पर्व और रावण दहन का भव्य आयोजन

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में अवकाश से पूर्व के अंतिम दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर नवदुर्गा पर्व एवं रावण दहन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया। यह अवसर न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व से जुड़ा रहा, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों से जोड़ने वाला भी रहा।

रावण दहन के माध्यम से यह सशक्त संदेश दिया गया कि अंततः सत्य की ही जीत होती है और असत्य का पतन निश्चित है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मां दुर्गा की वंदना एवं भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। तत्पश्चात रावण का पुतला दहन किया गया, जिससे पूरे प्रांगण में उत्साह और जोश का संचार हुआ।

संस्थानाध्यक्ष श्री सूर्यभान यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे पर्व हमारी संस्कृति और परंपराओं की आत्मा हैं। ये केवल उत्सव नहीं, बल्कि जीवन के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इन आयोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और साहस, सद्भावना तथा सकारात्मक सोच के साथ समाज का नेतृत्व करना चाहिए।

प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार द्विवेदी ने अपने प्रेरक संदेश में कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह इस सत्य का प्रतीक है कि चाहे बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः अच्छाई और सत्य की ही विजय होती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे सदैव सत्य, ईमानदारी और मेहनत के मार्ग पर चलें — यही वास्तविक सफलता का मार्ग है।

डीन श्री आर.पी. सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रावण दहन की ज्वाला हमारे हृदयों में अच्छाई की ज्योति प्रज्ज्वलित करने वाली होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने जीवन में केवल सकारात्मकता, ज्ञान और शांति को ही स्थान देगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह हमें अच्छे संस्कारों और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना से जोड़ती है।

Advertisement

कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने यह निश्चय किया कि वे अपने जीवन में सदैव भारतीय संस्कृति और परंपराओं के उच्च मूल्यों को अपनाएंगे और आगे बढ़ाएंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page