वाराणसी
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित 48000 स्ट्रीट वेंडरों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया गया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार हरदीप सिंह पुरी को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन करते हुए काशी में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लाभान्वित 48000 स्ट्रीट वेंडरों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया एवं बताया कि छूटे स्ट्रीट वेंडरों को भी जल्द से जल्द सूचीबद्ध कर लाभ पहुंचाने का दृण संकल्प संगठन ने लिया है।
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सड़क पर व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं को समर्पित व्यवसायियों के जीवन को बेहतर बनाने वाली योजना है क्योंकि ये स्ट्रीट वेंडर्स हमेशा स्वदेशी और सादगी से भरपूर उत्पादों की पेशेवर सेवा करते हैं और समुचित मूढ़ दरों में जीवन यापन करते हैं।प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि योजना इन्हें 8 योजनाओं द्वारा समर्थन और सुरक्षा प्रदान करती है ताकि वे अपने आत्मनिर्भरता के साथ समाज को सेवा कर सकें इसी विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए जल्द ही काशी में स्ट्रीट वेंडरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
अभिनंदन में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक अजय सिंह बॉबी जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक गौरव प्रकाश जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति संरक्षक धर्मकीर्ति शर्मा जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम जी,फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सदस्य विकास यादव एवं फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सदस्य अनमोल निगम उपस्थित थे।