वाराणसी
प्रधानमंत्री शिशु योजना की सहायता राशि के नाम पर महिला से साइबर ठगी
वाराणसी। जिले के रोहनिया थाना क्षेत्र के खुशीपुर निवासी आशीष पटेल की पत्नी अंजना देवी हाल ही में मां बनी हैं। आशीष पटेल ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री शिशु योजना के तहत प्रसव के बाद महिलाओं के खाते में 6500 रुपये की सहायता राशि आने की जानकारी थी। इसी बीच उनकी पत्नी के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें खाते में पैसा भेजने की बात कही गई।
आरोप है कि कॉल करने वाले ने एक ऐप के जरिए स्कैन करने के लिए कहा और बताए गए क्यूआर कोड को स्कैन कराया। जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया गया, उनके खाते से तत्काल 1800 रुपये कट गए। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई और साथ ही रोहनिया पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।
Continue Reading
