चन्दौली
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की खुली पोल: बर्थरा कला-शिवपुर मार्ग बदहाल

शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार बेखबर, ग्रामीणों में आक्रोश
सकलडीहा (चंदौली)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनी बर्थरा कला-शिवपुर सड़क की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। लगभग 3.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और सड़क की गिट्टियाँ उखड़कर किनारे लग चुकी हैं। सड़क की यह जर्जर स्थिति ग्रामीणों की जान पर बन आई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चार वर्ष पहले बनी यह सड़क अब इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर चलना खतरे से खाली नहीं है। राहगीर, विशेष रूप से महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और मरीज, आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीण जोगी दुबे, शिवदास सिंह और रमेश प्रजापति का कहना है कि योजना की शर्तों के अनुसार पांच साल तक सड़क की देखरेख और मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायतों के बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि अनजान बने हुए हैं, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है।
इस संबंध में ब्रिजमण्डल पटेल, जेई ने कहा कि सड़क की मरम्मत की समयावधि अभी पूरी नहीं हुई है। अगले वर्ष इसके मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।