Connect with us

वाराणसी

प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संवाद को सुन कैडर्स व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने किया गुणगान

Published

on

वाराणसी। आराजी लाइन ब्लाक सभागार में बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ग्राम्य विकास के तहत संचालित नारी शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं व कैडर्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन व प्रदेश सचिव अपना दल यस डॉ महेंद्र पटेल साथ में खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन अभिषेक सिंह, रेखा चौहान महामंत्री महिला मोर्चा,डॉ सोनी सहित सैकड़ो महिलाओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के ऑनलाइन संवाद को सुना। संवाद को सुनने के बाद महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के अब तक किए गए विकास कार्यों का खूब गुणगान किया।

इसके अलावा रखौना स्थित सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के कार्यालय पर प्रभारी डॉक्टर बंसराज पटेल एडीओ आइएसबी महेन्द्र प्रसाद की देखरेख में तथा नगर पंचायत कार्यालय गंगापुर में ज्वाइंट बीडीओ सुरेन्द्र यादव की उपस्थिति में कैडर्स के साथ समूह के सैकड़ो महिलाओं ने ऑनलाइन प्रसारित प्रधानमंत्री के संवाद को सुना।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa