वाराणसी
प्रतिद्वंदी टीमों को हरा सेमीफाइनल में पहुँचे गंगापुर एकेडमी ब्लू, झाँसी हॉस्टल और विवेक एकेडमी
वाराणसी। डॉ. विभूति नारायण सिंह खेल मैदान पर शुक्रवार को गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित 40वीं पण्डित कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय प्राइस मनी हॉकी प्रतियोगिता के चौथे दिन का पहला मैच झाँसी हॉस्टल बनाम डीएचए भदोही के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मैच के 34वे मिनट में शुभंकर ने फ़ील्ड गोल कर अपने टीम को 1-0 से बढ़त के तुरंत बाद 35वे मिनट में पवन कुमार ने गोल कर टीम को 2-0 पर ला दिया।
जवाबी आक्रमण करते हुए डीएचए सोनभद्र के विजय ने 43वे मिनट में गोल कर टीम को 2-1 पर ला दिया यही स्कोर अंतिम समय तक रहा और झाँसी हॉस्टल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुक़ाबला गंगापुर हॉकी एकेडमी ब्लू और भदोही के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर एकेडमी के हर्ष राजभर ने प्लांटीकार्नर के ज़रिए 14वे गोल कर टीम को 1-0 से बड़त दिला दी।
इसी क्रम में जिउत राजभर ने 33वे मिनट में फ़ील्ड गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया वही भदोही की टिम ने जवाब में अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 45वे व 55वे मिनट में सनी पाल दो गोल कर टीम को बराबरी पर ला दी। वहीं, गंगापुर के खिलाड़ी आर्यन राजभर ने मैच के आख़िरी समय में गोल कर गंगापुर एकेडमी ब्लू की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। तीसरा मैच विवेक एकेडमी बनाम मालवीया बीएचयू के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने खेल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया। मैच के हाफ टाइम तक दोनों टीमों ने एक भी गोल करने में असफल रही।

मैच के 48वे मिनट में प्लांटीस्टोक के ज़रिए गोल कर विवेक एकेडमी की टीम 1-0 से बड़त बना ली। मैच के 53वे मिनट में विवेक एकेडमी के खिलाड़ी सत्यम ने फ़ील्ड गोल कर टीम को 2-0से बड़त बना ली। यही स्कोर मैच के आखरी मिनट तक रहा।तीनों मैच के मैन आफ़ दी मैच शुभंकर ,हर्ष राजभर ,अश्विनी यादव को दिया गया।
मैच के मुख्य अतिथि अखिलेश सिंह प्रदेश मंत्री यूपी व्यापार मंडल, विशिष्ठ अतिथि अजय सिंह, श्री साई पब्लिक स्कूल, विजय राज यादव, रिषभ जैन, राजकुमार यादव, प्रभुनारायण यादव,दीपक मौर्य आर एन कंक्रीट उद्योग,सुनील राजभर ,अमन वर्मा मौत जिला कोषाध्यक्ष सरदार सेना ,विक्रम पटेल जिलाध्यक्ष सरदार सेना,दिलीप पटेल ,गोविंद नारायण सिंह,मधुलता मौर्य,ममता पटेल,जानकी पटेल,श्याम बहादुर यादव,राम मूरत यादव,राकेश सिंह,डीएम यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे हैं।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह क्लब के सचिव अवधेश लाल मौर्य ने दिया, अतिथियों का स्वागत लाल बहादुर मौर्य, डॉ. चेतनारायण, अजय भारती , प्रदीप कुमार सिंह पूर्व महामंत्री तहसील बार बार राजातालाब श्यामलाल यादव, संचालन की भूमिका रोहित मोदनवाल ,चरनदास गुप्ता ,विजय राजभर ने किया। निर्णायक की भूमिका में सुरेंद्र गौड़, जावेद, रिंकू सिंह, धनश्याम चोटीवाला, मोहम्मद अंसार अंसारी, राहुल सिंह ने की ।
